Chhattisgarh

सांसद खेल महोत्सव 2025 : जिले में ग्रामीण स्तर पर हुई खेल प्रतियोगिताएं

खेल मैदान में कबड्डी खेलते हुए युवा।

धमतरी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए सात अक्टूबर को जिले में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया गया। इसमें गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी व ऊंची कूद, बैडमिंटन, दौड़, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल खेल में युवाओं का उत्साह देखते ही बना। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिताएं संकुल स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक हो रही है।

सांसद खेल महोत्सव के तहत ग्राम रावां क्लस्टर में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम धमतरी के महापौर रामू ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण अंचलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त मंच है। ऐसे आयोजन से युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क की भावना विकसित होती है। खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं, बल्कि ये समाज को जोड़ने और राष्ट निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य देहुती साहू, मुरारी यदु, एकनाथ साहू, गोपाल साहू और गोपी साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में अपना कौशल और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को मंच पर बुलाकर प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया। पूरे कार्यक्रम में युवाओं और ग्रामीणों में खेल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भविष्य में और भी बड़े स्तर पर ऐसे आयोजन करने के संकल्प के साथ हुआ। मालूम हो कि सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिताओं में 14 से 24 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं तथा महिला-पुरुष खिलाड़ी सहित 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग भाग ले रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top