Uttar Pradesh

कानपुर में क्रांतिकारी गंगू बाल्मीकि की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाए : सांसद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अशोक चिन्ह देते हुए सांसद रमेश अवस्थी

कानपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । कानपुर के चुन्नीगंज में क्रांतिकारी गंगू बाल्मीकि की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाए। गंगू बाल्मीकि ने अंग्रेजों के विरुद्ध आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनकी प्रतिमा से आने वाली पीढ़ियों को बलिदान और संघर्ष की प्रेरणा मिलेगी। यह बातें शुक्रवार को सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कही।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर कानपुर नगर के सर्वांगीण विकास संबंधी विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। नगर की प्रमुख समस्याओं और विकास योजनाओं को मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से रखा। उन्होंने नगर में व्याप्त जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से उठाया और इसके स्थायी समाधान हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता को बढ़ाने एवं उच्च स्तरीय मैदान देश में अपनी पहचान बनाएं जाने और पनकी पड़ाव ओवरब्रिज का शीघ्र निर्माण कराने पर जोर दिया। दादानगर पुल के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। इसके अलावा पीडब्ल्यूडी की खराब सड़कों का तत्काल मरम्मत, गोविंद नगर पुल का कार्य शीघ्र गति से पूर्ण कराए जाने का आग्रह किया। रानीघाट से ट्रांस गंगा तक डबल पुल का निर्माण भी अति आवश्यक है। जिससे यातायात सुगम हो सके।

इसके अतिरिक्त सांसद अवस्थी ने यह भी सुझाव दिया कि नगर निगम के स्कूलों को कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जाए, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके।

सीओडी नाले का निर्माण कार्य, श्रवण जयंती बिहार मल्टी स्पोर्ट्स हब, मल्टी लेवल कर पार्किंग, इको टूरिज्म पार्क, आदि विषयों पर भी ध्यान आकर्षित कराया।

मुख्यमंत्री ने सांसद द्वारा प्रस्तुत सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। सांसद रमेश अवस्थी ने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानपुर का सर्वांगीण विकास होगा और शहर उत्तर प्रदेश का अग्रणी महानगर बनेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top