
भोपाल, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय शूटिंग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाते हुए ओलंपियन एवं मध्य प्रदेश के स्टार निशानेबाज़ ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने काहिरा (मिस्र) में आयोजित आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन्स स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 597-40 एक्स के अभूतपूर्व स्कोर से विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की, जो भारतीय शूटिंग इतिहास का एक ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है।
मंगलवार को हुए आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 के फ़ाइनल मुकाबले में मप्र के शूटर ऐश्वर्य ने 466.9 अंक हासिल करते हुए केवल 0.2 अंक के अंतर से स्वर्ण पदक से चूक गए। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चीन के युकुन लियू ने 467.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक, जबकि फ्रांस के रोमैन ऑफ़्रेर ने 454.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। यह ऐश्वर्य के करियर का पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप रजत पदक है, जो उन्हें आगामी ओलंपिक खेलों के लिए मजबूत दावेदार बनाता है।
भारत के ही अन्य निशानेबाज़ नीरज कुमार ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वालिफिकेशन में 592 अंकों के साथ फ़ाइनल में जगह बनाई और 432.6 अंक प्राप्त कर पाँचवाँ स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रहने वाले 24 वर्षीय ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर का यह प्रदर्शन न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय शूटिंग के उभरते वर्चस्व का भी मजबूत संकेत है। मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की प्रशिक्षण प्रणाली और स्पोर्ट्स साइंस-आधारित कोचिंग की यह सफलता एक और प्रमाण है।
इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक राकेश गुप्ता ने ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं। सभी ने इसे भारत के ओलंपिक पदक संभावनाओं को मजबूत करने वाली उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि ऐश्वर्य की यह जीत आगामी स्पर्धाओं में भारतीय चुनौती को नया आत्मविश्वास प्रदान करेगी और युवा निशानेबाज़ों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।____________
(Udaipur Kiran) तोमर