श्रीनगर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आरक्षण के मुद्दे पर लोगों से न डरने वाले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान को ‘चौंकाने वाला’ बताते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता और सांसद आगा रूहुल्लाह ने रविवार को कहा कि यही वे लोग हैं जिन्होंने उन्हें चुना है फिर भी वह काम करने के बजाय उनके खिलाफ जा रहे हैं। उनकी बेहतरी के लिए।
श्रीनगर के रेडिसन कलेक्शन में चौथे हल्ला बोले कॉन्क्लेव में बोलते हुए सांसद रूहुल्लाह ने कहा कि 2024 के चुनाव प्रचार के दौरान नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लोगों से जो छीना गया था उसे वापस दिलाने और हर चीज़ के लिए लड़ने का वादा किया था लेकिन अब सत्ता में आकर वे समझौता कर रहे हैं और अपनी लड़ाई को केवल राज्य के दर्जे तक सीमित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले उन्होंने अन्य दलों पर भाजपा से संबंध रखने और 5 अगस्त के फैसले का समर्थन करने का आरोप लगाया था लेकिन अब नेशनल कॉन्फ्रेंस भी वही कर रही है जो भाजपा के सहयोगी पहले वकालत करते रहे थे। उन्होंने कहा कि आरक्षण का मुद्दा सरकार की प्राथमिकता बना रहना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्य से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
लोगों ने 2024 में एनसी के पक्ष में भाजपा शासन के खिलाफ लड़ने के लिए वोट दिया था जहाँ लोगों को घुटन महसूस कराई गई थी लेकिन बदले में निर्वाचित मुख्यमंत्री का यह कहना कि ‘मैं लोगों से नहीं डरता’ चौंकाने वाला और अप्रत्याशित है उन्होंने कहा।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता