RAJASTHAN

भीलवाड़ा में सांसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, एलीवेटेड रोड निर्माण को मिली सर्वोच्च प्राथमिकता

भीलवाड़ा में सांसद सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न, एलीवेटेड रोड निर्माण को मिली सर्वोच्च प्राथमिकता

भीलवाड़ा, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय कलक्ट्रेट सभागार में सांसद सड़क सुरक्षा समिति की अहम बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता सांसद दामोदर अग्रवाल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अशोक कोठारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला कलेक्टर, एडीएम सिटी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम, यूआईटी, ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि बैठक में सबसे प्रमुख रूप से गायत्री आश्रम चौराहा से रिलायंस मॉल तक प्रस्तावित एलीवेटेड रोड की प्रगति की समीक्षा की गई। लगभग 303 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एलिवेटेड रोड के लिए ट्रैफिक विजिबिलिटी रिपोर्ट को मंजूरी मिल चुकी है। सांसद अग्रवाल ने बताया कि डीपीआर की स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार को पत्र भेजा जा चुका है और अब इसका शीघ्र फॉलोअप कर निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि यह एलिवेटेड रोड भीलवाड़ा शहर के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता पर जल्द से जल्द बनवाया जाएगा, जिससे शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिल सके और आधुनिक तकनीक से सुसज्जित यातायात सुविधा प्राप्त हो।

बैठक में दूसरा प्रमुख मुद्दा शहर के व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था का रहा। सांसद ने निर्देश दिए कि पुराने बस स्टैंड, गंगापुर तिराहा, अजमेर तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड चौराहा व अन्य प्रमुख स्थानों पर जहां ट्रैफिक लाइटें नहीं लगी हैं, वहां शीघ्र लाइटें लगाई जाएं तथा जिन स्थानों पर लाइटें लगी हैं, वे सुचारू रूप से कार्य करें।

बैठक में तीसरा बड़ा मुद्दा शहर में अनावश्यक रूप से बनाए गए स्पीड ब्रेकरों का रहा। चर्चा के दौरान यह सामने आया कि इनसे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सांसद ने निर्देश दिए कि ऐसे ब्रेकरों को चिन्हित कर अभियान चलाकर हटाया जाए। जहां आवश्यकता है वहां तकनीकी रूप से सही मानकों पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं।

शहर के भीड़-भाड़ वाले प्रमुख मार्गों पर एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू करने पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि ट्रैफिक पुलिस एवं यूआईटी द्वारा संयुक्त सर्वे किया जाए और तदनुसार ऐसे मार्गों की पहचान कर एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू की जाए जिससे जाम की समस्या से राहत मिल सके।

बैठक में लिए गए सभी निर्णयों को शीघ्र अमल में लाने का भरोसा सांसद दामोदर अग्रवाल ने दिलाया और कहा कि भीलवाड़ा शहर को सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित यातायात की दिशा में ले जाना समिति का उद्देश्य है। बैठक के अंत में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर आगामी कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top