

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव का छत्तीसगढ़ की राहत आयुक्त ने माना आभार
भोपाल, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुँचाने की गयी पहल के तहत शनिवार को बालाघाट, छिंदवाड़ा और मंडला से ट्रक में भरकर राहत सामग्री रायपुर पहुँची। इसमें प्रमुख रूप से बर्तन, कपड़े, बैडशीट, कम्बल और राशन सामग्री शामिल है।
छत्तीसगढ़ की राहत आयुक्त एवं राजस्व सचिव रीना कांगले ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को विपरीत परिस्थितियों में सहायता राशि एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ में अतिवृष्टि और बाढ़ से निर्मित स्थिति को देखते हुए तत्काल राहत सामग्री भिजवाने की पहल की थी। मध्य प्रदेश की ओर से पांच करोड रुपये की सहायता राशि और राहत सामग्री, छत्तीसगढ़ पहुंच चुकी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी सरकारें परस्पर समन्वय और सहानुभूति के भाव से कठिनाई और परेशानी के समय में साथ-साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को आश्वस्त किया कि मध्य प्रदेश सरकार सदैव उनके साथ है। भविष्य में भी आवश्यकतानुसार सहायता और राहत उपलब्ध कराई जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
