Madhya Pradesh

मप्रः रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर में 29 व 30 अगस्त को

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष उपस्थिति में होगा आयोजन

ग्वालियर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आगामी 29 और 30 अगस्त को दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित प्रदेश के मंत्रिगण, सांसद, क्षेत्रीय विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे।

संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से बैठक आयोजित कर आयोजन की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। गूगल मीट में कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने कहा कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग के लिये रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन एक बड़ी उपलब्धि है। इससे ग्वालियर-चंबल संभाग में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के ठहरने एवं उनकी अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी सभी व्यवस्थायें बेहतर ढंग से की जाएं।

संभाग आयुक्त खत्री ने कहा कि पर्यटन कॉन्क्लेव में आने वाले प्रतिनिधि ग्वालियर एवं चंबल संभाग के पर्यटन स्थलों का भी अवलोकन करेंगे। सभी स्थलों पर साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थायें भी समय रहते पूर्ण कर ली जाएं।

बैठक में कलेक्टर ग्वालियर रुचिका चौहान ने भी रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधनों के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर तानसेन होटल के प्रबंधक नितिन कटारे ने भी पर्यटन विभाग के माध्यम से ग्वालियर में आयोजित कॉन्क्लेव के लिये की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top