Madhya Pradesh

सांसद रवि किशन ने भोपाल में क्रेन पर चढ़कर बाबा साहब की प्रतिमा की साफ-सफाई की

सांसद रवि किशन ने भोपाल में क्रेन पर चढ़कर बाबा साहब की प्रतिमा की साफ-सफाई की

भोपाल, 17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, महापौर मालती राय व विधायक भगवानदास सबनानी ने बोर्ड आफिस चौराहा स्थित बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया।

बता दें कि यूपी के गोरखपुर सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन बुधवार को भोपाल पहुंचे। सेवा पखवाड़े के तहत उन्होंने सफाईकर्मियों का सम्मान किया और क्रेन पर चढ़कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई की। इसके बाद उन्होंने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर उन्होंने कहा, बाबा साहब के विचार आज भी समाज को दिशा दे रहे हैं और उनकी प्रतिमा की स्वच्छता हम सभी का दायित्व है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक मनाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा ‘‘स्वच्छोत्सव’’ के अंतर्गत बुधवार को खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, गोरखपुर सांसद रवि किशन, महापौर मालती राय व विधायक भगवानदास सबनानी ने बोर्ड आफिस चैराहे पर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की धुलाई एवं साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top