
भोपाल, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी-पीएससी) ने शुक्रवार देर शाम राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 110 पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है। खास बात यह है कि इसमें टॉप 13 में से पांच महिलाए हैं। इसमें 13 पद डिप्टी कलेक्टर के थे। इसमें 8 पुरुष और 5 पद पर महिलाओं का चयन हुआ। आयोग ने फिलहाल 87 प्रतिशत पदों की पदवार सूची जारी की है और 13 प्रतिशत को होल्ड पर रखा है।
गौरतलब है कि राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (2024) प्रदेश में 21 से 26 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। इसमें करीब तीन हजार से ज्यादा उम्मीदवार बैठे थे। कुल 110 पदों में से 87 फीसदी फॉर्मूले में 102 पद रखे गए हैं, जिसमें 306 उम्मीदवार सफल रहे थे। वहीं, 13 फीसदी प्रोविजनल रिजल्ट कैटेगरी में कुल आठ पद रखे हैं। इसके लिए 33 उम्मीदवार सफल रहे थे। इंटरव्यू के लिए 339 उम्मीदवार का चयन हुआ था।
एमपी-पीएससी में देवांशु शिवहरे ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 1685 अंक में से अंक 953 अर्जित किए हैं। वहीं, दूसरी रैंक पर आए ऋषव देवरी सागर के रहने वाले हैं। उन्होंने इंदौर के जीएसीसी से ही बीए और एमए किया। कोरोना काल के दौरान देवरी से ही पीएससी की तैयारी शुरु की। यह उनकी पहली मेंस और इंटरव्यू था। इसमें वह 945.50 अंक लाकर दूसरे स्थान पर आकर डिप्टी कलेक्टर बने हैं। ऋषव के पिता रिटायर्ड होमगार्ड प्लाटून कमांडर है और मां गृहिणी है।
इंदौर की हर्षिता महिलाओं में टॉपर
परीक्षा में महिलाओं में टॉपर और मेरिट में 5वें क्रम पर रही हर्षिता दवे साहित्य एकेडमी की डायरेक्टर डॉ. विकास दवे की बेटी है और वह इंदौर की ही है। उन्होंने बीए और एमए किया है। मां प्राइवेट स्कूल में टीचर है। यह उनका दूसरा अटेंप्ट था। पहले में 2023 की प्री दी थी। इस बार मेंस और इंटरव्यू दोनों दिए और पांचवे पायदान पर स्थान पाया।
टॉप 13 छात्र
1- देवांशु शिवहरे- कुल अंक 953 (1685 अंक में से)2- ऋषव अवस्थी-945.50 अंक3- अंकित 942 अंक4- शुभम – 913 अंक5- हर्षिता दवे- 893.75 अंक6- रुचि जाट-891 अंक7- नम्रता जैन- 890 अंक8- गिरराज परिहार-859.75 अंक9- स्वर्णा दिवान-833.75 अंक10- विक्रमदेव सरयम-765.50 अंक11- शिवानी सिरमचे-761.50 अंक12- जतिन ठाकुर- 759.75 अंक13- हिमांशु सोनी- 716 अंक
(Udaipur Kiran) तोमर
