Madhya Pradesh

मप्रः ऊर्जा क्षेत्र में नॉलेज शेयरिंग के लिए आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी-सीपीआरआई से भागीदारी की शुरुआत

मप्रः ऊर्जा क्षेत्र में नॉलेज शेयरिंग के लिए आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी-सीपीआरआई से भागीदारी की शुरुआत

भोपाल, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और नॉलेज शेयरिंग के लिए आईआईटी, आईआईएम, आईआईआईटी, मेनिट एवं सीपीआरआई से भागीदारी की शुरुआत की जा रही है। ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मण्डलोई की उपस्थिति में गुरुवार को इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ इस संबंध में सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किये।

सम्मेलन में ऊर्जा कम्पनियों की तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियों को अलग-अलग करने, वितरण नेटवर्क की योजना एवं ग्रिड स्थिरता, नवकरणीय ऊर्जा संयंत्रों के इनवर्टर से रिएक्टिव पॉवर क्षतिपूर्ति, कृषि आधारित पम्प लोड एवं मौसमी मांग पूर्वानुमान, क्षति पहचान एवं मांग विश्लेषण के लिये डेटा एनालिसिस, आउटेज पूर्वानुमान और सम्पत्ति प्रबंधन के लिये एआई के उपयोग के संबंध में गहन विचार-विमर्श हुआ। प्रतिनिधियों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये संयुक्त अनुसंधान, फील्ड स्टडी और तकनीकी परियोजनाओं में काम करने में रुचि जताई। यह सम्मेलन बिजली वितरण क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव, शैक्षणिक ज्ञान और अनुसंधान क्षमताओं को एक साझा मंच पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सम्मेलन में एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी के एमडी अविनाश लवानिया और मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के एमडी क्षितिज सिंघल ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top