
पूर्णिया, 26 जून (Udaipur Kiran) ।
पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने रेलवे भवन, नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार से मुलाकात कर कोसी और सीमांचल क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण रेल मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वंदे भारत और आम्रपाली एक्सप्रेस को पूर्णिया होकर चलाने, खतरनाक रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण और लंबित रेल परियोजनाओं को जल्द शुरू करने की मांग की।
पप्पू यादव ने वंदे भारत एक्सप्रेस को जोगबनी–पूर्णिया–मधेपुरा–सहरसा होते हुए पटना तक चलाने की मांग करते हुए कहा कि इससे सीमांचल को राजधानी से सीधा और तेज़ संपर्क मिलेगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। साथ ही उन्होंने आम्रपाली एक्सप्रेस को पूर्णिया–सहरसा होकर चलाने के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी देने की अपील की।
सांसद ने बनमनखी के दो बिना फाटक वाले खतरनाक रेलवे क्रॉसिंग – हनुमान नगर (वार्ड 13) और औराही पंचायत (बी.कोठी) – पर अंडरपास निर्माण की आवश्यकता बताई। उन्होंने रेलवे से इन स्थलों पर त्वरित बजट स्वीकृति की मांग की।
बिहारीगंज–वीरपुर–त्रिवेणीगंज रेल परियोजना और कुर्सेला–बिहारीगंज रेल लाइन परियोजना में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र हर साल जलमग्न रहता है, और रेलवे परियोजनाएँ यहां जीवनरेखा बन सकती हैं। उन्होंने इन पर कार्य प्रारंभ की मांग की।
उन्होंने दरभंगा–सहरसा–फॉरबिसगंज–जोगबनी नई रेलवे लाइन को भारत-नेपाल सीमा से जोड़ने वाली रणनीतिक परियोजना बताते हुए इसे सामाजिक और सुरक्षा दृष्टि से आवश्यक बताया। कटिहार–छपरा रेलखंड पर वैकल्पिक रेल लाइन निर्माण की जरूरत को भी उन्होंने प्राथमिकता में रखने का आग्रह किया।
पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल और कोसी जैसे इलाके हाशिए पर नहीं, बल्कि देश की रीढ़ हैं। उन्होंने रेलवे से इन सभी मांगों को प्राथमिकता देकर शीघ्र क्रियान्वयन शुरू करने का अनुरोध किया।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
