
पूर्वी सिंहभूम, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
गांधी जयंती के अवसर पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बिष्टुपुर स्थित राज्य खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड परिसर में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का पालन करते हुए स्वदेशी खादी वस्त्र की खरीदारी कर आत्मनिर्भर भारत के संदेश को आगे बढ़ाया।
सांसद महतो ने कहा कि महात्मा गांधी ने खादी को स्वतंत्रता और स्वदेशी का प्रतीक बनाया। उनके प्रयासों से खादी ने लोगों में स्वदेशी उत्पाद अपनाने और आत्मनिर्भर बनने की भावना जगाई।
सांसद ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी को नए भारत की आत्मा के रूप में स्थापित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने खादी को आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बताया है और सभी से खादी उत्पाद अपनाने का आग्रह किया है।
महतो ने कहा कि खादी पहनना केवल फैशन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक संकल्प है। खादी अपनाकर हम न केवल देश की समृद्धि में योगदान देंगे, बल्कि गांधीजी के विचारों और स्वतंत्रता की भावना को भी जीवित रखेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद पाठक
