
भोपाल, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना से गुरुवार को भोपाल में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख व्ही.एन. अम्बाड़े ने सौजन्य भेंट की। मुलाकात में प्रदेश स्तर पर विभिन्न टाइगर स्ट्राइक फोर्स की बैठकें आयोजित करने पर सहमति बनी।
बताया गया कि इससे प्रदेश में जानवरों के अवैध शिकार को नियंत्रित किया जा सकेगा। पुलिस विभाग के सहयोग से अवैध अतिक्रमणों को हटाने एवं संगठित रूप से हो रही लकड़ी चोरी को रोकने में सहयोग भी मिलेगा। इसके अतिरिक्त अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
(Udaipur Kiran) तोमर
