Madhya Pradesh

मप्रः ओबीसी महासभा आज 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर करेगी सीएम हाउस का घेराव

ओबीसी महासभा

भोपाल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महासभा ने आज (सोमवार को) भोपाल में मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। महासभा का आरोप है कि राज्य सरकार ने 90 के दशक के वादों को अब तक पूरा नहीं किया है। सरकार ने 13 फीसदी आरक्षण होल्ड किया है, जो न्यायपूर्ण नहीं है। इसके कारण कई विद्यार्थी ओवर एज हो गए हैं और बेरोजगारी बढ़ी है। महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार 13 फीसदी आरक्षण अनहोल्ड नहीं करती, तो बड़ा आंदोलन होगा।

ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश लोधी ने सरकार से तत्काल प्रभाव से 27 फीसदी आरक्षण लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब सात प्रतिशत सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू किया जा सकता है, तो ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण क्यों नहीं लागू किया जा रहा है?

ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट धर्मेंद्र कुशवाह ने बताया कि 10 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर ओबीसी महासभा ने प्रदर्शन किया था। इसमें सरकार से 13 फीसदी आरक्षण हटाने की मांग की गई थी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर कदम नहीं उठाती, तो महासभा व्यापक आंदोलन करेगी। अधिवक्ता महेंद्र लोधी ने कहा कि ओबीसी महासभा गरीब, वंचित, मजदूर, किसान, दलित, पिछड़े और आदिवासियों के हक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेगी। यह लड़ाई अब वर्चस्व को बचाने की है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top