Madhya Pradesh

मप्रः राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग आज भोपाल में करेगा जनसुनवाई

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग

– मप्र की पिछड़े वर्ग की जातियों को केन्द्र की सूची में शामिल करने के लिए होगी जनसुनवाई

भोपाल, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की पिछड़े वर्ग की जातियों को केन्द्र की सूची में शामिल करने के लिए आज (शुक्रवार को) पूर्वान्ह 11 बजे से भोपाल के लालघाटी स्थित व्हीआईपी स्टेट गेस्ट हाउस के सभागार में जनसुनवाई होगी। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर, सदस्य भुवन भूषण कमल जनसुनवाई करेंगे। इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया एवं सदस्य सीताराम यादव उपस्थित रहेंगे।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव देवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली द्वारा मध्य प्रदेश राज्य की पिछड़ा वर्ग की 32 जातियों, दवेज, भोपा मनभाव, दमामी, हरिदास, कोहरी, फूलमाली (फूलमारी), कलार, जायसवाल, डउसेना, लोढ़ा (तंवर), गोलान, गौलान, गवलान, जादम, कुडमी, रूआला / रूहेला, अब्बासी के साथ सक्का, घोषी गवली और गोली है। इनके अतिरिक्त लिंगायत, महाकुल (राउत), थारवार, जमना लोधी, मनधाव डूकर, कोल्हाटी, घड़वा, झारिया, वोवरिया, मोवार, रजवार, सुत सारथी, तेलंगा, तिलंगा, गयार / परधनिया, बया महरा / कौशल, वया थोरिया, खरादी, कमलीगर, संतराम, शेख मेहतर को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग सूची में सम्मिलित करने के संबंध में जनसुनवाई आयोजित की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top