
पीडि़त परिवार की सुरक्षा व लापरवाह अधिकारियों को हटाने की मांग की
फतेहपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गांव अजरौली में विगत दिनों एक वृद्ध की हुई हत्या व दो लोगों के घायल होने के मामले में रविवार को जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल अजरौली गांव पहुंचे। उन्हाेंने मृतक व घायलों के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना देते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
परिजनों ने सांसद नरेश उत्तम पटेल से मांग करते हुए कहा कि घटना में लापरवाही बरतने वाले खागा सीओ व धाता थानाध्यक्ष को तत्काल हटाया जाए। परिजनों ने मांग की कि मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाय। साथ ही दो असलहों के लाइसेंस अतिशीघ्र जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि हत्यारोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
परिजनों से मुलाकात के बाद सांसद ने उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया और कहा कि इस घटना ने पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि “कहां गया बाबा का बुलडोजर और कहां गई कानून व्यवस्था पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।”
सांसद नरेश उत्तम पटेल के साथ सपा से सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, सपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, नरसिंह पटेल, राजू कुर्मी, सपा नेता बच्चा सिंह, रामकृष्ण परम हंस आदि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
