Madhya Pradesh

मप्रः “सुरक्षित डिजिटल भारत” की दिशा में एम.पी. ट्रांसको का सशक्त कदम

मप्रः पांडुर्णा में ऊर्जीकृत हुआ 200 एम.व्ही.ए. का नया पावर ट्रांसफार्मर

– साइबर सुरक्षा जागरूकता माह में कंपनी के प्रदेश भर के कार्यालयों मे मनाया जा साइबर सतर्कता अभियान

इंदौर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सुरक्षित डिजिटल भारत के लक्ष्य की दिशा में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) ने एक और सशक्त कदम बढ़ाया है। विश्वभर में अक्टूबर माह “साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” के रूप में मनाया जाता है और इसी के तहत एम.पी. ट्रांसको द्वारा इंदौर सहित प्रदेशभर में स्थित अपने सभी कार्यालयों, सब स्टेशनों तथा ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस (टी.एल.एम.) मुख्यालयों में व्यापक साइबर सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है।

एम.पी. ट्रांसको आईटी सेल के प्रमुख डॉ.हिमांशु श्रीवास्तव ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी साइबर सुरक्षा के प्रति अत्यंत गंभीर है और इसे मजबूत बनाने के लिए कम्पनी ने कई ठोस कदम उठाए गए हैं। एम.पी. ट्रांसको का स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर देश का पहला केंद्र है, जिसकी साइबर योजना भारत सरकार की शीर्ष संस्था द्वारा अनुमोदित की गई है। इसके साथ ही स्काडा प्रणाली में नेक्स्ट जेनरेशन फायरवॉल, प्रत्येक कंप्यूटर में एडवांस एंटी वायरस और नियमित साइबर ऑडिट लागू किए गए हैं।

आयोजित हो रही हैं एम पी ट्रांसको मे कार्यशालाएं

डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस अवसर पर विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें साइबर सुरक्षा पर कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण सत्र एवं ऑनलाइन सुरक्षा संबंधी संदेशों का प्रसार शामिल है।

कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि इस वर्ष का थीम “साइबर जागृत भारत अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति, चाहे वह कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करता हो, इंटरनेट का सामान्य उपयोग करता हो या यूपीआई से लेन-देन करता हो सभी के लिए जागरूकता के साथ साइबर सतर्कता आवश्यक है। साइबर सुरक्षा केवल आईटी टीम की नहीं, बल्कि प्रत्येक कर्मचारी की सामूहिक जिम्मेदारी है। कमजोर पासवर्ड या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करना पूरी संस्था के लिए खतरा बन सकता है। जैसे एक ज़ंजीर उतनी ही मज़बूत होती है जितनी उसकी सबसे कमजोर कड़ी।

तिवारी ने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि साइबर सुरक्षा का ज्ञान केवल अपने तक सीमित न रखें, बल्कि परिवार और समाज तक इसकी जानकारी भी पहुँचायें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एम.पी. ट्रांसको इस क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top