

इंदौर, 2 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने महाआर्यमन ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि महाआर्यमन सिंधिया के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में क्रिकेट नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। मध्यप्रदेश में क्रिकेट का खेल और खिलाड़ियों को नई दिशा मिलेगा। उन्होंने कहा कि महाआर्यमन के नेतृत्व में क्रिकेट का खेल ग्रामीण स्तर तक भी तेजी से पहुँचेगा।
मंत्री सिलावट ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों उपाध्यक्ष विनीत सेठिया, सचिव सुधीर असनानी, सहसचिव अरुंधति किरकिरे, कोषाध्यक्ष संजीव दुआ, प्रबंधकारिणी सदस्य संध्या अग्रवाल, राजीव रिसोडकर, प्रसून कनमड़ीकर, विजेश राणा सहित अन्य सदस्यों को भी बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
