Madhya Pradesh

मप्रः बारिश और कीचड़ में पैदल चलकर जनजातीय परिवारों से मिलने पहुँचे मंत्री शाह

MP: Minister Shah reached to meet tribal families by walking in rain and mud

बोले- मुख्यमंत्री ने मुझे आपका हाल जानने और मदद के लिए भेजा है : मंत्री डॉ. शाह- आर्थिक सहायता प्रदान कर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का दिया भरोसा

भोपाल, 29 जून (Udaipur Kiran) । जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह रविवार को देवास जिले में खिवनी अभयारण्य को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने से प्रभावित जनजातीय परिवारों से बारिश और कीचड़ में पैदल चलकर मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने पीड़ितों के बीच बैठकर उनके हालचाल पूछे, दुख-दर्द बांटा और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुझे आप सभी का हाल जानने और मदद के लिए यहां भेजा है। सरकार आपके साथ खड़ी है। शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको मिलेगा। मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि आर्थिक सहायता के रूप में चेक प्रदान किए जा रहे हैं, जिससे आप पुनः अपने आशियाने बना सकें।

जनजातीय परिवार को 6 माह का अतिरिक्त राशन, 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार देवास जिले में खिवनी में अतिक्रमण मुक्त कराये गए क्षेत्र से प्रभावित जनजातीय परिवार को हरसंभव सहायता करने तथा मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सभी प्रभावित परिवार को 6 माह की अतिरिक्त खादय् राहत सामग्री एवं सभी प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपये की सहायता प्रदाय दी गई और उन्हें भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top