

– प्रभावित परिवारों को दी आर्थिक सहायता
भोपाल, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को सीधी जिले में गत रात्रि को हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है।
राज्यमंत्री जायसवाल ने शोक संतप्त परिजन को ढांढस बंधाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोकाकुल परिवारों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।
पीड़ित परिवारों के लिए सहायता
दुर्घटना में मृतक आदित्य प्रसाद जायसवाल (गीता) के निकटतम वारिस को कर्मकार पंजीयन के तहत चार लाख रुपए अनुग्रह सहायता एवं 6 हजार रुपये अंत्येष्टि सहायता, मृतक राजकुमार जायसवाल (प्रिंस) के निकटतम वारिस को कर्मकार पंजीयन के तहत चार लाख रुपये अनुग्रह सहायता एवं 6 हजार रुपये अंत्येष्टि सहायता तथा मृतक धर्मेंद्र जायसवाल के निकटतम वारिस को पिता का कर्मकार पंजीयन होने से 6 हजार रुपये अंत्येष्टि सहायता स्वीकृत की गई है।
प्रभारी मंत्री जायवाल ने जिला रेडक्रॉस सोसायटी से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये तथा घायलों को 10-10 हजार रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी तथा शासकीय योजनाओं में पात्रतानुसार लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाएगी।
मंत्री जायसवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँ और उनके उपचार में किसी प्रकार की कमी न आने पाए। इस दौरान सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक विश्वामित्र पाठक, देव कुमार सिंह चौहान सहित अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 18 सितम्बर की सायं लगभग 7 बजे तहसील बहरी के ग्राम केशवाही के समीप बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 03 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 03 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय सीधी में उपलब्ध कराने के बाद उन्नत उपचार के लिए संजय गांधी चिकित्सालय रीवा रेफर किया गया था,जिसमें से एक व्यक्ति की रीवा में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।
(Udaipur Kiran) तोमर
