HEADLINES

गृह मंत्री शाह से मिले मप्र के मुख्यमंत्री, सहकारिता के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से कराया अवगत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से की भेंट

भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को संसद भवन, नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री शाह को प्रदेश में सहकारिता के क्षेत्र में नए कानून लागू करने और किए गए नवाचारों से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि मध्‍य प्रदेश दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश की राजधानी बने, इसके निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रदेश की हिस्सेदारी, जो अभी 9 प्रतिशत है, उसको बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। नए कानून लागू करने में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में चल रहे नवाचारों के माध्यम से सुशासन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री शाह से मिल रहे मार्गदर्शन और सहयोग के लिये आभार माना।_____________

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top