
इंदौर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की पहल पर खण्डवा जिले के ग्राम कालमुखी में रविवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक कंचन मुकेश तन्वे ने दीप प्रज्ज्वलित कर और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर सांसद पाटिल ने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना देश के करोड़ों गरीब परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति भी आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े-बड़े शहरों के जाने माने प्राइवेट अस्पतालों में अपने आयुष्मान कार्ड की मदद से एक साल में 5 लाख रुपए तक का उपचार निःशुल्क करवा सकता है। इस अवसर पर खण्डवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, एसडीएम शिवम प्रजापति, जनपद पंचायत खंडवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्णा सुशिर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, एसडीएम बजरंग बहादुर और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
सांसद पाटिल ने इस अवसर पर कहा कि हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर और स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं , और बीमारियों से मुक्ति पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि स्वस्थ रहना है तो हमें नियमित रूप से व्यायाम और योग करना चाहिए, तथा स्वास्थ्यवर्धक भोजन करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से अपील की कि आज के शिविर का भरपूर लाभ उठाएं और अपने परिवारजनों की बीमारियों का उपचार निःशुल्क करवाएं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़े बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वृद्धजनों का एक वर्ष में 5 लाख रुपए तक का निःशुल्क उपचार करने की सुविधा सरकार ने दी है। पाटिल ने कहा कि दीपावली के बाद जिला स्तर पर एक जिला स्तरीय मेगा स्वास्थ्य शिविर खण्डवा शहर में आयोजित किया जाएगा।
विधायक कंचन मुकेश तन्वे ने इस अवसर पर कालमुखी में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना लागू होने के बाद से देश के गरीब परिवारों को बड़े-बड़े प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का उपचार निःशुल्क करवाने की सुविधा मिल गई है। इस योजना के प्रारंभ हो जाने से गरीब परिवारों को अपने परिवारजनों के उपचार के लिए अब कर्ज नहीं लेना पड़ता है। कार्यक्रम में अतिथियों ने दिव्यांगजनों को मेडिकल बोर्ड के द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र तथा कुपोषित बच्चों को पोषण आहार किट वितरित की। कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिलें भी वितरित की।
ग्राम कालमुखी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के लिए मैमोग्राफी परीक्षण हेतु चलित इकाई की सुविधा प्रदान की गई। इसी तरह महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर के परीक्षण के लिए तथा ओरल कैंसर की पहचान के लिए भी अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा चालित इकाई की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा शिविर में इको कार्डियोग्राफी मशीन के माध्यम से हृदय रोग के मरीजों की भी निःशुल्क जाँच की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सरपंच मनीषा वर्मा ने किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि इंदौर के संभागायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित शिविर में इंदौर से अरविंदो मेडिकल कॉलेज, महात्मा गाँधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, केयर सीएचएल हॉस्पिटल, मेदांता हॉस्पिटल, अष्टांग आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, शंकरा नेत्रालय, विशेष जूपिटर हॉस्पिटल, अपोलो हॉस्पिटल, राजश्री हॉस्पिटल, कोकिलाबेन धीरुभाई अम्बानी हॉस्पिटल, शैल्बी हॉस्पिटल, बुरहानपुर से शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय, नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय मेडिकल कॉलेज खण्डवा और जिला चिकित्सालय खण्डवा के चिकित्सकों ने भी सेवाएं दी।
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के सरपंच हुए सम्मानित
कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक तन्वे ने खंडवा विकासखंड की ऐसी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मानित किया, जो कि टीबी मुक्त घोषित की गई हैं। इनमें ग्राम पंचायत बढ़िया गयासुर, बढ़िया खुर्द, बामझर, डाबी, खा, रोहिणी, दोदवाड़ा, देवला माफी, सरसोद, सुरगांव जोशी और टोकरखेड़ा शामिल हैं।
कालमुखी में ग्रामीणों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड वितरित किए गए
ग्राम कालमुखी में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और विधायक कंचन मुकेश तन्वे ने आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। जिन ग्रामीणों को यह आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए उनमें श्रीराम सांकेदिया, शिव शंकर और जमुनाबाई शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
