West Bengal

20 प्रतिशत बोनस की मांग पर सांसद मनोज टिग्गा ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी धमकी

सिलीगुड़ी,18 सितंबर (नि.सं.)। उत्तर बंगाल के चाय बागान मजदूरों को पूजा से पहले 20 प्रतिशत बोनस की मांग में गुरुवार को अलीपुरद्वार के सांसद मनोज टिग्गा ने सिलीगुड़ी के दागापुर स्थित श्रमिक भवन का घेराव कर कमिश्नर को एक सौंपा ज्ञापन है। इस दौरान सांसद ने 20 सितंबर तक सभी बागान मजदूरों को बोनस नहीं मिलने पर मेची से संकोस तक जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है। दरअसल, उत्तर बंगाल के चाय बगान श्रमिकों को पूजा बोनस के रूप में 20 प्रतिशत राशि अब तक नहीं मिलने पर जगर-जगह आंदोलन शुरू हो गया है। अलीपुरद्वार के सांसद मनोज टिग्गा ने गुरुवार को दागापुर स्थित श्रमिक भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित बड़ी संख्या में चाय बागान श्रमिक मौजूद थे। इसके बाद सांसद ने लेबर कमिश्नर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। सांसद मनोज ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल दौरे के दौरान 20 प्रतिशत पूजा बोनस की घोषणा की थी। श्रम विभाग ने भी इसी दर से बोनस देने की निर्देशिका जारी की थी। इसके बावजूद कई बागान मजदूरों को बोनस नहीं दिया है। सांसद ने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए सत्ताधारी दल ने मजदूरों का वोट पाने के लिए वादे किए। जमीनी स्तर पर उन्हें धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा पूजा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। मजदूरों को भी बोनस नहीं मिला है। 20 सितंबर तक सभी बागान मजदूरों को बोनस नहीं मिलने पर मेची से संकोस तक जोरदार आंदोलन की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top