
मंडी, 06 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांसद कंगना रनौत आखिर रविवार काे मंडी में आई आपदा के बाद क्षेत्र के लोगों का हालचाल पूछने पहुंच ही गई। कंगना ने कहा कि सराज क्षेत्र को आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां लोगों के पास कुछ भी शेष नहीं बचा है। अपने उजड़े हुए घरों को लोग बड़ी मायूसी से देख रहे हैं। यह ऐसा झकझोर कर रख देने वाला दृश्य है जो मन को विचलित कर रहा है। आज इन आपदा प्रभावितों को हम सभी की मदद की जरूरत है।
कंगना ने कहा कि वह केंद्र सरकार से आपदा प्रभावितों के लिए स्पेशल रिलीफ पैकेज की मांग रखेंगी और प्रभावितों के पुनर्वास और पुनर्स्थापना की गुहार भी लगाएंगी। कंगना ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारी सरकार काम कर रही है। पूर्व में भी केंद्र सरकार ने आपदा के समय जो हजारों करोड़ रूपए भेजे उसे प्रदेश सरकार ही डकार गई। अब भी केंद्र से जो रिलीफ आएगी वो भी प्रभावितों तक पहुंच नहीं पाएगी।
कंगना ने कहा कि प्रभावितों तक हर मदद पहुंचे, इसके लिए कोई रास्ता निकालना होगा।
कंगना के दौरे को लेकर शुरू हो गई थी राजनीति
बता दें कि मंडी जिला में हुई इस भीषण त्रासदी के बाद लोग यही सवाल पूछ रहे थे कि मंडी की सांसद कहां पर है। वह अभी तक लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द क्यों नहीं बांट रही है। ऐसे में कंगना की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सारा स्पष्टीकरण दिया जा रहा था। इन सब बातों को लेकर विवाद खड़ा होने लग गया था। लेकिन इसी बीच कंगना ने अब ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात करके उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरंसभव मदद का भरोसा दिलाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
