
रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांसद कला महोत्सव की शुरूआत बुधवार को हुई। कार्यक्रम की शुरुआत जेवीएम श्यामली, डोरंडा से हुई, जहां सैकड़ों बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सैन्य प्रेम पर अपनी भावनाओं को कागज पर उकेरा।
रक्षा राज्य मंत्री और संजय सेठ की पहल पर शुरू हुए इस अनोखे पेंटिंग कार्निवल में 125 से अधिक विद्यालयों के करीब 50 हजार छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। एक सप्ताह चलने वाला यह कार्यक्रम विद्यालयों के उत्साह और रुचि को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन तक आयोजित किया जाएगा।
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य बच्चों में देशभक्ति, सैन्य प्रेम और राष्ट्रभावना को मजबूत करना है। इतने लंबे समय तक और इतने भव्य रूप में मनाया जाने वाला यह पहला पेंटिंग कार्निवल है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है।
कार्यक्रम में रांची, हटिया, कांके, खिजरी, ईचागढ़ और सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्कूल शामिल होंगे। महोत्सव का आयोजन कक्षा 8वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए किया जा रहा है। पहले चरण में प्रत्येक विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता होगी, जिसमें पांच श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन होगा। इसके बाद चयनित प्रतिभागियों की प्रतियोगिता अलग से कराई जाएगी और सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स प्रधानमंत्री को भेंट की जाएंगी।
सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जबकि बेहतर पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
