RAJASTHAN

जीएसटी रिफॉर्म्स नेक्स्ट पर बोले सांसद जोशी, देशवासियों को मिला तोहफा, जीवन स्तर होगा बेहतर

चितौड़गढ़ में मीडिया से बात करते सांसद सीपी जोशी।

चित्तौड़गढ़, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी रिफॉर्म्स नेक्स्ट जेन-2 ऐतिहासिक और दूरदृष्टिपूर्ण कदम है। सांसद जोशी ने कहा कि यह निर्णय आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने देश के गरीब, किसान, मध्यम वर्गीय परिवारों और व्यापारियों को एक साथ राहत देने का काम किया है। इस साल आप देश के किसी कोने में हो, समृद्धि निश्चित है। 22 सितम्बर से नए जीएसटी नियम लागू हो जाएंगे। नवरात्रि और दीपावली जैसे शुभ अवसरों पर देशवासियों को मिला यह तोहफा न केवल उनके जीवन स्तर को बेहतर करेगा बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था को नई गति देगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से टैक्स संरचना में आमूलचूल परिवर्तन किया है, वह केवल नीतिगत सुधार नहीं बल्कि भारत की आर्थिक मजबूती और जनता की समृद्धि का आधार बनेगा। आजादी के बाद से लेकर अब तक टैक्स सुधार की बातें तो कई बार हुईं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि इसे सरल और व्यवहारिक रूप देते हुए आमजन को सीधे लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि पहले टैक्स के चार स्लैब 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थे, जिन्हें बदलकर अब केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत ही रखे गए हैं। इस बड़े बदलाव से टैक्स संरचना सरल होगी और व्यापारियों व उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी। सांसद सीपी जोशी ने बताया कि इससे घरेलू उपयोग की वस्तुओं, खाद्य सामग्री, दवाइयों, मेडिकल ऑक्सीजन, चश्मों और खेल उपकरणों को 5 प्रतिशत या उससे कम टैक्स की श्रेणी में रखा गया है ऑटोमोबाइल, फ्रीज और एसी जैसे सामान जिन पर पहले 18 प्रतिशत से अधिक टैक्स देना पड़ता था, उन्हें भी कम करके लोगों को राहत दी गई है। इससे आम आदमी जो बाइक या कार खरीदता है, उसे 50 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का फायदा मिलेगा। किसानों के लिए भी यह सुधार बहुत बड़ी राहत लेकर आए हैं। ट्रैक्टर, टायर, ड्रिप सिंचाई प्रणाली और कृषि उपकरण अब केवल 5 प्रतिशत जीएसटी श्रेणी में आ गए हैं। इससे खेती की लागत घटेगी और किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। सांसद सीपी जोशी ने इस अवसर पर पीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हमेशा ’’नेशन फर्स्ट’’ को प्राथमिकता दी है। 2014 से पहले राज्यों की अलग-अलग टैक्स नीतियों ने व्यापार को उलझन में डाल रखा था, लेकिन आज पूरे देश में एकीकृत टैक्स व्यवस्था लागू है। प्रधानमंत्री मोदी की यही दूरदृष्टि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ हर वर्ग को राहत देने का काम कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top