
भोपाल, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आज (बुधवर को) दोपहर 12 बजे से मंत्रालय के कक्ष क्रमांक 427 में उद्यानिकी फसल मार्केटिंग सलाहकार बोर्ड की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में उद्यानिकी फसल मार्केटिंग बोर्ड गठन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।
जनसम्पर्क अधिकारी अनिल वशिष्ठ ने बताया कि बैठक कृषि उत्पादन आयुक्त, अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी एवं खादय प्रसंस्करण, सचिव कृषि विभाग, संचालक किसान कल्याण तथा कृषि प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम उपस्थित रहेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
