Madhya Pradesh

मप्रः एचआईवी एड्स सघन जागरूकता अभियान की शुरुआत, निकाली गई मेगा बाइक रैली

एचआईवी एड्स सघन जागरूकता अभियान

भोपाल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में मंगलवार को एचआईवी एड्स सघन जागरूकता अभियान शुरू हुआ। यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भोपाल से मेगा बाइक रैली निकाली गई। जिसमें इस बीमारी के बचाव और मरीजों से भेदभाव न करने के संदेश दिए गए। इस अवसर पर मध्यप्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी की परियोजना संचालक शुचिस्मिता सक्सेना, संयुक्त संचालक डॉ. सविता ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. प्रांजल खरे सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, कॉलेज विद्यार्थी, अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बताया गया कि अभियान का उद्देश्य जन सामान्य में विशेष रूप से 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के बीच एचआईवी एड्स की जागरूकता को बढ़ाना है, जिससे वे अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत हो सके। अभियान में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों एवं बीमारी के प्रति व्याप्त भ्रांतियां को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।

अभियान में एचआईवी संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों व बीमारी के प्रति व्याप्त भ्रांतियां को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। जिससे उनके साथ होने वाले भेदभाव को रोका जा सके। अभियान के दौरान 15 अगस्त एवं 2 अक्टूबर को आयोजित ग्राम सभाओं में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं , कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर , एमपीडब्ल्यू द्वारा पंचायत सचिवों से समन्वय कर एचआईवी एड्स एवं इस अभियान हेतु एजेंडा तैयार कर चर्चा की जावेगी। बैठकों में एचआईवी प्रभावित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव रहित वातावरण का निर्माण करने एवं एचआईवी – एड्स एक्ट (प्रिवेंशन एण्ड कंट्रोल)2017 की जानकारी दी जावेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं के साथ-साथ ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवसों के दौरान जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में एचआईवी पॉजिटिविटी अधिक है अथवा एचआईवी संक्रमण से संबंधित जोखिम का व्यवहार है। ऐसे क्षेत्रों में चिन्हित जन समुदाय हेतु एकीकृत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाएँगे। इन शिविरों में टीबी, हेपेटाइटिस, एसटीआई, आरटीआई एवं एचआईवी एड्स सहित अन्य जाँचें की जाएगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top