Madhya Pradesh

मप्रः राज्यपाल आज चित्रकूट में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल (फाइल फोटो)

भोपाल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज सतना और मैहर जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे चित्रकूट में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्व विद्यालय चित्रकूट में दीक्षांत समारोह समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल और कुलाधिपति मंगुभाई पटेल प्रातः 11 बजे महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्विद्यालय चित्रकूट सतना के 13वे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। प्रदेश के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली, संगठन सचिव दीन दयाल शोध संस्थान, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा भी दीक्षांत समारोह में सहभागिता करेंगे। कुलसचिव प्रो. रमेशचन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि 13वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के 762 छात्र-छात्राओं को उपाधियां और मेडल प्रदान किए जाएंगे।

इसके बाद राज्यपाल पटेल अपरान्ह 1.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा चित्रकूट से प्रस्थान कर अपरान्ह 2.05 मैहर सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल अपरान्ह 2.20 बजे कार से मां शारदा देवी मंदिर जाएंगे। मंदिर पहुंचकर अपरान्ह 2.30 बजे से 3 बजे तक पूजा-दर्शन करेंगे। राज्यपाल अपरान्ह 3.10 बजे से सायं 4.20 बजे तक एकलव्य विद्यालय मैहर के कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत सांय 4.25 बजे मैहर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर द्वारा कटनी के लिये प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top