
इंदौर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज बुधवार को दो दिवसीय प्रवास पर इंदौर आ रहे हैं। वे सुबह करीब 10 बजे देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट इंदौर आएंगे। इस दौरान वे यहाँ आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल सुबह 11.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर महू स्थित डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में आयोजित संविधान दिवस और प्रस्तावना वाचन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यहां वे डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू के 7वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके पश्चात राज्यपाल पटेल शामर 4 बजे कृषि महाविद्यालय इंदौर में आयोजित आदिवासी छात्रावास एवं एरोपोनिक इकाई का उद्घाटन और बालिका छात्रावास के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
राज्यपाल पटेल अगले दिन 27 नवम्बर को अरंडिया स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय इंदौर में सिकल सेल पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर