
सागर, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर सागर पहुंचे। यहां ढाना हवाई पट्टी पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायकगण शैलेन्द्र जैन व प्रदीप लारिया, महापौर संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, श्याम तिवारी, संभागायुक्त अनिल सुचारी, पुलिस महानिरीक्षक हिमानी खन्ना, डीआईजी सचेंद्र सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक विकास साहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक के वी, अपर कलेक्टर अविनाश रावत सहित अन्य अधिकारियों ने भी पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया।
राज्यपाल पटेल 6 अक्टूबर को सागर जिले के ग्राम कडता रहली के प्रस्तावित भ्रमण पर रहेंगे। वे यहां प्रातः 9.30 बजे सागर रेस्ट हाउस से प्रस्थान कर 9.55 बजे ग्राम कड़ता नर्सरी में फ्रूट फॉरेस्ट्री कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण करेंगे। इसके बाद 10.10 बजे वे कार्यक्रम स्थल ग्राम कड़ता पहुंचेंगे, जहां हेल्थ कैंप का निरीक्षण करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल 10.55 बजे तक हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ वितरित करेंगे तथा हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इसके उपरांत वे 11.17 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के निवास पर पहुंचेंगे जहां अतिथियों के साथ भोजन करेंगे। भोजन के पश्चात 12.02 बजे वे ढाना हवाई पट्टी स्थित रेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे और 12.25 बजे रेस्ट हाउस से हवाई पट्टी पहुंचकर अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
