Uttar Pradesh

सांसद गीता शाक्य ने किया महिला सम्मान गृह का उद्घाटन

फोटो

औरैया, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत सदर कोतवाली औरैया में शनिवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीएसटी 2.0 के माध्यम से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की शक्ति उसकी मातृशक्ति और युवा शक्ति में निहित है। जब भी महिलाओं को अवसर मिलता है, वे अपनी योग्यता से यह साबित करती हैं कि वे किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।

सांसद ने कहा कि सरकार मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से न केवल महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान की दिशा में कार्य कर रही हैं, बल्कि जनता से सुझाव लेकर बदलाव लाने के लिए भी तत्पर है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन पांच निश्चयों पर कार्य कर रहा है। इसमें पहला—महिला सुरक्षा, संरक्षा और स्वावलंबन, दूसरा—स्वच्छ महिला, सशक्त परिवार, तीसरा—जीएसटी 2.0 के प्रति आमजन को जागरूक करना, चौथा—आपका सुझाव लाएगा बदलाव, जिसके अंतर्गत आमजन को क्यूआर कोड के माध्यम से शासन को अपने सुझाव भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और पांचवां—निरोगी काया।

इस अवसर पर सांसद गीता शाक्य ने विकास निधि से बने महिला सम्मान गृह का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानों में महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा महिला सम्मान गृह का निर्माण कराया गया है।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, उप जिलाधिकारी सदर अजय आनंद वर्मा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और महिलाएं मौजूद रहीं।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top