Madhya Pradesh

मप्रः खाद्य विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला आज से

राज्य शासन का लोगो

भोपाल, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा आज (बुधवार) से दो दिवसीय कार्यशाला का का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के होटल पलाश रेसीडेंसी में आयोजित इस प्रशिक्षण में खाद्य विभाग, मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन एवं मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन के जिले एवं प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी सहभागिता करेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी, आयुक्त कर्मवीर शर्मा एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक अनुराग वर्मा द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा।

कार्यशाला का उद्देश्य अधिकारियों/कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि, उन्हें नवीनतम नियमों, नीतियों, नवाचार, चुनौतियों तथा विभागीय कार्यप्रणालियों की जानकारी देना, जिसमें मिलिंग, भंडारण, उपार्जन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली , ई ऑफिस, ई सीआर,आईगोट जैसे विषय शामिल रहेंगे। साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों की समस्या और सुझावों को भी शामिल किया जाएगा।

विभाग से संबंधित केंद्रीय और राज्य स्तरीय प्राइवेट एजेंसी एवं ITC और Zomato कंपनियों के अधिकारियों द्वारा भी कार्यक्षमता व कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top