Bihar

(अपडेट) बिहार में अररिया जिले के नरपतगंज से जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर सांसद ने किया रवाना

अररिया फोटो:हरि झंडी दिखाते संसद
अररिया फोटो:सभा को संबोधित करते सांसद

अररिया, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के नरपतगंज से अमृतसर तक जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुक्रवार से शुरू हो गया । सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मौके सांसद ने कहा कि यह ट्रेन नरपतगंज सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब आमजन को अमृतसर सहित पंजाब और उत्तर भारत की यात्रा के लिए सुविधा हो गई है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की विशेष पहल पर सीमांचल में लगातार नई रेल सुविधाएं दी जा रही हैं। बीते कुछ वर्षों में अररिया संसदीय क्षेत्र से कई नई ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है, जो यहां की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है।

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आने वाले समय में भी सीमांचल की रेल सेवाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं में और सुधार लाने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव अब अररिया आरएस में भी होगा ।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयन्ती यादव,लक्ष्मी नारायण मेहता,भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,लक्ष्मी नारायण मेहता,पूर्व प्रमुख विजय यादवेंदु ,राजा मिश्रा,नागेश्वर यादव, आलोक साहा,कलानन्द बिराजी,उमानंद राय,शीतांशु शेखर पिन्टू,अशोक गुप्ता,उमेश राणा, राजीव सहनी,विनय सिंह, कौशल सिंह भदौरिया, नित्यानंद मेहता, संतोष मंडल,घनश्याम यादव,मुन्ना यादव, धीरेन्द्र यादव, शंभू साह, रामानंद लाल देव रघुनंदन बहरदार, सत्यनारायण यादव, जयरानी यादव,चांदनी देवी समेत रेलवे के अधिकारी और अन्य लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top