Madhya Pradesh

मप्रः आठ राज्यों के इंजीनियर्स ने इंदौर आकर समझीं स्मार्ट मीटरिंग की खूबियां

मप्रः आठ राज्यों के इंजीनियर्स ने इंदौर आकर समझीं स्मार्ट मीटरिंग की खूबियां

भोपाल, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य़ प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर परियोजना का कुशलतापूर्वक संचालन कर विभिन्न बिजली वितरण कंपनियों के साथ नालेज शेयरिंग कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में पावर फायनेंस कार्पोरेशन, आईआईएम इंदौर की ओर से देशभर के आठ राज्यों की 11 बिजली कंपनियों के 14 इंजीनियर्स ने गुरुवार को पोलोग्राउंड इंदौर स्थित पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट मीटर मास्टर कंट्रोल सेंटर का दौरा किया और स्मार्ट मीटरिंग की खूबियां देखी।

आठ राज्यों के दल में आंधप्रदेश, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार, जम्मू कश्मीर से डी सुब्बा राव, एसएचके आदिशेशलाह, एसके राममोहन राव, टी वांजा, एस महेंद्रनाथ, एसएच सुरजीत गनीलाला, संगीता एस., जास्मिन बानू, उत्तम कुमार जान, कल्पना पाटिल, कृष्णा स्वरूप, सुखविंदर सिंह, एसएच रिजवान अहमद शामिल थे।

राज्यों के दल को इंदौर के स्मार्ट मीटर के आठ वर्ष के कार्यों की जानकारी दी गई। प्रश्नों के समाधान-कारण उत्तर दिए गए और मीटर लैब की विजिट कराई गई। स्मार्ट मीटर से डिस्केक्शन, रिकनेक्शन की प्रक्रियां समझाई गई। दल के सदस्यों ने इंदौर में हुए कार्यों व उपलब्ध जानकारी की सराहना की और अपने राज्यों, कंपनी के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top