HimachalPradesh

सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने प्रो. धूमल से की शिष्टचार भेंट

डॉ. सिकंदर कुमार की प्रोफेसर धूमल से यह पहली मुलाकात थी

हमीरपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद एवं नवनियुक्त भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सिकंदर कुमार ने आज दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल से उनके समीरपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर और नादौन विधानसभा क्षेत्र के दोनों मंडलों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रदेश भाजपा संगठन में नई जिम्मेदारी संभालने के बाद डॉ. सिकंदर कुमार की प्रोफेसर धूमल से यह पहली मुलाकात थी।

इससे पहले, आज सुबह गगरेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर भी प्रोफेसर धूमल से मिलने समीरपुर पहुँचे। राजेश ठाकुर को नवगठित प्रदेश संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दोनों नेताओं ने प्रोफेसर धूमल के साथ राजनीतिक और संगठनात्मक मामलों पर सार्थक चर्चा की और उनका आशीर्वाद लिया।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top