Maharashtra

सांसद डॉ. हेमंत सवरा की पहल रंग लाई, देहर्जे परियोजना प्रभावितों को मिलेगा 25 लाख प्रति हेक्टेयर मुआवज़ा

मुंबई, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पालघर जिले के विक्रमगड तालुका के देहर्जे परियोजना से प्रभावित किसानों की वर्षों पुरानी मुआवज़े की मांग पूरी हो गई है। बुधवार को मंत्रालय में राज्य के वनमंत्री एवं पालघर के पालकमंत्री गणेश नाईक की अध्यक्षता में हुई बैठक में किसानों को 25 लाख प्रति हेक्टेयर दर से मुआवज़ा देने का निर्णय लिया गया। बैठक में सांसद डॉ. हेमंत सवरा, विधायक राजेंद्र गावित, जिलाधिकारी इंदुराणी जाखड़ और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सांसद सवरा ने कहा कि “किसानों को उनका हक़ दिलाने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम है।” वर्ष 2018 में अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवज़े के लिए किसानों का संघर्ष अब सफल हुआ है। किसानों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top