Madhya Pradesh

मप्रः उप मुख्यमंत्री शुक्ल आज रीवा से पुणे ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

राजेन्द्र शुक्ल (फाइल फोटो)

भोपाल, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल आज (रविवार को) को रीवा के प्रवास पर प्रवास पर रहेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री शुक्ल सुबह 10 बजे रेलवे स्टेशन रीवा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रीवा से पुणे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

इसके अलावा उप मुख्यमंत्री शुक्ल सुबह 11 बजे संजय गांधी हास्पिटल नवीन सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12 बजे से पचमठाधाम में आयोजित कावड़ यात्रा और भंडारे में शामिल होंगे। वहीं, उप मुख्यमंत्री शुक्ल शाम 5.30 से श्री कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में आयोजित भारतीय संस्कृति उत्थान कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री रात 7.55 बजे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top