Madhya Pradesh

मप्रः उप मुख्यमंत्री देवड़ा विधायकों एवं पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते, पेंशन समिति के अध्यक्ष मनोनीत

जगदीश देवड़ा

भोपाल, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राज्य शासन द्वारा विधायकों/पूर्व विधायकों के वेतन, भत्ते, पेंशन आदि के संबंध में विचार करने के लिये समिति का गठन किया गया है। उप मुख्यमंत्री, वित्त, वाणिज्यिक कर तथा योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी जगदीश देवड़ा अध्यक्ष तथा विधायक पाटन जिला जबलपुर अजय विश्नोई, विधायक कसरावद जिला खरगौन श्री सचिन सुभाषचंद्र यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है।

जनसम्पर्क अधिकारी संतोष मिश्रा ने सोमवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव संसदीय कार्य विभाग समिति के सदस्य सचिव होंगे। समिति आवश्यकतानुसार अन्य विभागों एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों को बैठक में आमंत्रित कर सकेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top