

– सदन में उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
– सत्र के दौरान आज चार विधेयकों पर होगी चर्चा
भोपाल, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। बुधवार को सत्र की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन पर भी शोक जताया गया। सत्र के दौरान आज चार विधेयकों पर चर्चा होगी। बता दें कि मध्य प्रदेश जन विश्वास उपबंधों का संशोधन विधेयक 2025, मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक 2025, माध्यमस्थ अधिकरण संशोधन विधेयक 2025 और मध्य प्रदेश समाज के कमजोर वर्गों के लिए विधिक सहायता और निरसन विधेयक 2025 मंगलवार को सदन में पेश किए गए थे।
विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक खाकी वर्दी पहनकर पहुंचे हैं। उन्होंने हाथों में तख्ती लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान विपक्ष ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है और सरकार से जांच कराने की मांग की। केवलारी से कांग्रेस विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि हमने बेरोजगारों की तरफ से पुलिस की वर्दी पहनकर प्रदर्शन किया है। हम सरकार से कहना चाह रहे हैं कि कॉन्स्टेबल भर्ती घोटाले की जांच कराएं और नौजवानों को उनका दिलाएं। प्रदर्शन पर सीधी विधायक रीति पाठक ने कहा कि जनता ने उन्हें चुनकर भेजा है। वे विकास की बात नहीं करते हैं। लोगों का काम नहीं करते हैं। विपक्ष में बैठे हैं तो नारे ही लगाएंगे। शायद इसी बहाने टीवी पर आ जाएं।
विधायक राजेंद्र कुमार सिंह ने अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उमराही मधुरियान की जमीन राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किए जाने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यहां की सरकारी जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा है। अधिकारियों की मिलीभगत के चलते इसे रिकॉर्ड में नहीं लिया जा रहा है। इस पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि यह सही है कि इस गांव की जमीन राजस्व रिकॉर्ड में नहीं है। मामला कोर्ट में है इसलिए अभी कार्यवाही नहीं हो सकती है।
इस पर राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 28 मई 2025 को राज्य सरकार ने भी इस मामले में जानकारी मांगी थी। जवाब में पत्र लिखकर कहा गया था कि इस मामले में मांगी गई जानकारी अभी तक अप्राप्त है, यह तत्काल भेजी जाए। सरकार को भी इस मामले में जानकारी नहीं दी जा रही है। तहसीलदार इस जमीन को सरकारी दर्ज नहीं कर रहे हैं। मंत्री गलत जानकारी दे रहे हैं। कार्रवाई नहीं होने से उस जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया जा चुका है। सरकारी भूमि की रक्षा न कर पाने के मामले में किस-किस पर कार्रवाई की जाएगी? इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि अगर इस मामले में स्टे नहीं होगा तो जिस अधिकारी की लापरवाही है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में भोपाल से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भेजकर उच्चस्तरीय जांच करा ली जाए। तहसीलदार, कमिश्नर, एसडीएम, सभी इस जमीन को सरकारी बता चुके हैं लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी दर्ज नहीं की गई है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि भोपाल से अधिकारियों की टीम भेजकर इस पूरे मामले की जांच कराएंगे।
विधायक अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर में इंटीग्रेटेड पैक हाउस (केला कोल्ड स्टोरेज) में चोरी पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि इससे किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है, उनमें आक्रोश है। इसके जवाब में मंत्री एदल सिंह कंसाना ने कहा कि मशीन चोरी होने का मामला सामने आने के बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है। उपसंचालक, मंडी निरीक्षक, मंडी सचिव समेत तत्कालीन मंडी प्रभारी सचिव को नोटिस जारी किया गया है। सब इंजीनियर, कार्यपालन यंत्री समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। इस पर विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा कि 12 दिन तक मंडी सचिव थाने में एफआईआर कराने के लिए भटकता रहा लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। कलेक्टर के हस्तक्षेप पर एफआईआर दर्ज की गई। विधायक चिटनीस के मामले की आईजी स्तर के अधिकारी से जांच करने की मांग की। मंत्री कंसाना ने कहा कि हम इसकी उच्चस्तरीय जांच करा लेंगे। इससे पहले जिन लोगों ने एफआईआर करने में देरी की है, उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
