Madhya Pradesh

मप्रः पीएम आवास योजना में अनियमितता पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

पीएम आवास योजना  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नगरीय विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने रायसेन जिले के नगर परिषद सुल्तानपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.एल. कैथल को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत गंभीर अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किए गए।

जारी आदेश के मुताबिक, विभागीय जाँच में सामने आया कि सी.एल. कैथल के द्वारा जिला शाजापुर के पोलायकलां में पदस्थापना के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत गंभीर अनियमितताएं की गई थी। उनका यह कृत्य कर्तव्यों के प्रति लापरवाही की श्रेणी में आता है। निलंबन अवधि के दौरान कैथल का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं यांत्रिकी प्रकोष्ठ भोपाल निर्धारित किया गया है।

नगरीय प्रशासन आयुक्त भोंडवे ने विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि कर्तव्यों में लापरवाही, उदासीनता एवं गड़बढ़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top