
भोपाल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में बादल फटने की आपदा पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के प्रयास सफल हों और अमूल्य जीवन बचाए जा सकें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि संकट की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार को बादल फटने से धराली गांव जमींदोज होने से 4 लोगों की मृत्यु और 50 से अधिक लोगों को लापता होने का समाचार है।
(Udaipur Kiran) तोमर
