
इंदौर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (शनिवार को) खरगोन जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां वे अभ्युदय विश्वविद्यालय परिसर में श्रीराम दरबार मंदिर का लोकार्पण करेंगे और विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर 2.35 बजे इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वे दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा खरगोन के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 03.05 बजे खरगोन पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम 5 बजे खरगोन से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे। वे शाम 5.25 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे शाम 05.30 बजे भोपाल के लिये रवाना होंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
