Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माना प्रधानमंत्री मोदी का आभार

सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)

भोपाल, 30 जून (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को खंडवा में वाटरशेड सम्मेलन एवं एक पेड़ माँ के नाम अभियान पर संदेश के रूप में प्राप्त आशीर्वाद के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार माना है।

प्रदेश में 30 मार्च से 30 जून तक 3 माह के जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के कुशल मार्गदर्शन में 90 दिन संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान का सफलता के साथ समापन हुआ है। हालांकि यह अभियान भिन्न स्वरूप में जारी रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान को जन आंदोलन बनते देखना एक सुखद अनुभूति है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हुए उनके द्वारा दिए गए विशेष संदेश पर आभार माना है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top