



– दुर्घटना में बचाव एवं मदद करने वाले नागरिकों का 26 जनवरी को होगा सम्मान
इंदौर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को आकस्मिक रूप से इंदौर पहुँचे। यहां पहुँचने के पश्चात वे सोमवार शाम को हुई दु:खद घटना में घायलों की कुशलक्षेम जानने वर्मा यूनियन हॉस्पिटल, गीतांजलि अस्पताल, बांठिया अस्पताल, अरबिंदो मेडिकल कॉलेज व भंडारी अस्पताल में पहुँचकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना में घायल सभी 13 प्रभावित व्यक्तियों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी ली और ढांढस बंधाया। साथ ही उन्होंने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए घायलों के परिजनों से कहा कि वे चिंता नहीं करें, दुखद घडी में सभी परिजनों के साथ प्रशासन है। उन्होंने डॉक्टर्स और कलेक्टर को सभी के समुचित रूप से उपचार करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों और उनके परिजनों से कहा कि किसी भी घायल के उपचार में कमी नहीं रखी जायेगी। दुर्घटना के बाद घायलों को अस्पताल पहुँचाने वाले त्वरित रूप से सहयोग करने वाले नागरिकों का सम्मान 26 जनवरी को सम्मान करने के निर्देश भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इंदौर आते ही सबसे पहले वर्मा यूनियन हॉस्पिटल में घायल संदीप बिंझवार, अनिल नामदेव से मुलाकात करते हुए घटना के बारे में उनसे भी चर्चा की। इसके पश्चात डॉ. यादव गीतांजलि अस्पताल में पलक जोशी, अशोक कुमार गोप्लानी, काजल देवी गोप्लानी, संविद दुदानी और अनिल कोठारी आदि से मिले। इसके पश्चात डॉ. यादव बांठिया अस्पताल, अरबिंदो और भंडारी अस्पताल में घायलों से मिलने पहुँचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करें। इलाज में किसी भी तरह की कसर नहीं रखी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के परिजनों को सांत्वना दी और विश्वास दिलाया कि घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाएगा।
घायलों स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, सुदर्शन गुप्ता, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप यादव, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह, एसडीएम निधि वर्मा, एसडीएम प्रदीप सोनी आदि भी साथ थे।
दोषियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई और पुनरावृत्ति न हो इसके पुख्ता इंतजाम होंगे
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के परिजनों से कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है। उन्होंने घटना की जांच के लिए एसीएस नियुक्त किया है। इसमें जिम्मेदारी तय की जाएगी। जांच के आधार पर जो भी अधिकारी-कर्मचारी आदि दोषी पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस दुखद घटना से सबक लेकर भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम होंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
