
भोपाल, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मानस मर्मज्ञ, ज्ञान, भक्ति और प्रवचन की त्रिवेणी से लोककल्याण के लिए समर्पित श्रद्धेय रामकिंकर उपाध्याय की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि स्व. उपाध्याय ने अपने श्रीरामचरित मानस के प्रवचनों और भजनों के माध्यम से सनातन संस्कृति की अप्रतिम सेवा की। उन्होंने जन-जन को भगवान श्रीराम की भक्ति से सराबोर कर समाज में आस्था, आदर्श और नैतिक मूल्यों के प्रसार में अमूल्य योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. उपाध्याय की शिक्षाएं और विचार आने वाली पीढ़ियों के लिए पथ-प्रदर्शक रहेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
