Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. शालिग्राम तोमर के परिजन से भेंट की

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. शालिग्राम तोमर के परिजन से भेंट की

भोपाल, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को शाजापुर जिले के प्रवास के दौरान ग्राम पोलायकलां में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रहे स्व. शालिग्राम तोमर के निवास पहुंचकर उनके परिजन से भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. तोमर की धर्मपत्नी शांतिदेवी तोमर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि स्व. शालिग्राम ने विशिष्ट कार्यशैली, समर्पण एवं अनुशासन से जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राष्ट्रप्रथम की भावना से युवाओं को प्रेरित करने वाले स्व. शालिग्राम उनके मार्गदर्शक थे। वे भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा पुंज बने रहेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top