
– देहदान करने वाले परिवारों को राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है सम्मान
भोपाल, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में दूसरे सफल हृदय प्रत्यारोपण पर चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र की यह उपलब्धि मध्यप्रदेश में सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाओं का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि अंगदान मानवता की अनुपम सेवा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में भोपाल एम्स में एक ब्रेन डेड युवक के 5 अंगों का दान किया गया था। दिवंगत युवक के देहदान और अंगदान से अन्य रोगियों के हृदय रोग एवं अन्य रोगों के उपचार में सहायता मिली। यह ‘अंगदान-महादान’ अभियान की सार्थकता का उत्कृष्ट उदाहरण है। राज्य सरकार ने देहदाताओं के परिजन का सम्मान करने की पहल की है। देहदान करने वाले नागरिक को मरणोपरांत गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) तोमर