
भोपाल, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल जीवन मिशन के सफलतम 6 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश के प्रत्येक घर में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रारंभ किए गए जल जीवन मिशन में अब तक 15.68 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में नल से शुद्धजल उपलब्ध करवाया जा चुका है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मिशन कार्यों में मध्य प्रदेश भी आगे है। प्रदेश के 78 लाख से अधिक घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पहल ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण का प्रतीक बनी है।
(Udaipur Kiran) तोमर
