Madhya Pradesh

मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हर घर-हर गौशाला-हर गाँव गोवर्धन पूजा करने का किया आह्वान

सीएम मोहन यादव (फाइल फोटो)

– राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम रवीन्द्र भवन में मंगलवार को

भोपाल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार, 21 अक्टूबर को भोपाल के रवीन्द्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों से हर घर-हर गौशाला-हर गाँव गोवर्धन पूजा करने का आह्वान किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि कहा कि प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक विरासत को सहेजने के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और गौशालाओं में गोवर्धन पूजा का आयोजन धूमधाम से कर गौमाता और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण के सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर विकासखंड में वृंदावन ग्राम की स्थापना की जाएगी। दुग्ध उत्पादकों को आधुनिक डेयरी स्थापना के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजना के अंतर्गत 42 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट डेयरी उद्यमियों का सम्मान, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंचगव्य उत्पादों का वितरण, अन्नकूट, पशुपालन, कृषि एवं सहकारिता विभाग की योजनाओं और दुग्ध उत्पाद एवं जैविक पदार्थों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top